पुलिस द्वारा गरबा पंडाल में “मैं हु अभिमन्यु” जागरूकता अभियान चलाया

0

ब्रजेश श्रीवास्तव, छकतला

“मैं हु अभिमन्यु” अभियान के तहत पुलिस द्वारा गरबा पांडालों में जागरूकता अभियान चलाया गया। बखतगढ़ थाना प्रभारी संतोष सिसोदिया ने गुरुवार रात छकतला बस स्टैंड पर पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा बालिकाओं एवं महिलाओं को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने के लिए पुलिस अधीक्षक आलीराजपुर रघुवंश सिंह के निर्देश पर जागरूकता अभियान चलाया। थाना प्रभारी सिसोदिया ने गरबा पांडाल में पहुंच कर आमजन को मैं हु अभिमन्यु की जानकारी दी। इस दौरान थाना प्रभारी सिसोदिया ने कहा कि मध्यप्रदेश शासन एवं पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा प्रतिवर्ष मैं हु अभिमन्यु अभियान चलाया जाता हैं, संयोग,सम्मान,सहायता, चलाया जा रहा, जिसमें हम सभी देख रहे हैं, मैं हु अभिमन्यु में प्रकार दिये गयें हैं नशा, दहेज़, भ्रुणहत्या, अशिक्षा, लिंगभेद हैं, ऐसे बहुत सारे बिंदु हैं, उसी का उद्देश्य हैं। मैं हु अभिमन्यु अभियान का उद्देश्य जन जन तक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा, महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा में एक माहौल ऐसा तैयार करना हैं जिससे की ज्यादा से ज्यादा जागरूक हो, पुलिस और हम आपकी सुरक्षा के लिए हमेशा तैयार हैं, तत्पर हैं, आप बहुत सुरक्षित हों।इस अवसर पर चौकी प्रभारी राहुल चौहान, एएसआई पटेल,प्रधान आरक्षक ममता, आर गोविंद, आर दिनेश, आर सुनील, आदि मौजूद रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.