पीएम श्री शासकीय कन्या हाईस्कूल में शिक्षक-अभिभावकों की बैठक हुई

0

ब्रजेश श्रीवास्तव, छकतला

लाईट हाउस पीएम श्री शासकीय कन्या हाईस्कूल छकतला में शिक्षक-अभिभावकों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सर्वप्रथम छात्राओं द्वारा सभी पालकों का तिलक लगाकर स्वागत किया किया गया। 

प्राचार्य छितुसिंह बामनिया ने सभी छात्राओं को नियमित रूप से शाला भेजने सहित परीक्षा परीणाम 2024-25 से भी अवगत कराया उसी अनुसार सत्र 25-26 में लक्ष्य निर्धारण कर परीणाम प्राप्त करने की बात कहीं । वहीं पालकों में रूमालिया अवास्या एवं सनु डावर ने भी पालकों केा संबोधित किया जिसमें बाल विवाह जैसे कुरूतियों को रोकने के लिए बात कहीं । बैठक में सभी पालकों को त्रैमासिक परीक्षा की मूल्यांकित उत्तर पुस्तिकाओं को  अवलोकन हेतु प्रदाय की गई । बैठक में संस्था हेतु आवश्यक अन्य कार्यों के संबंध में चर्चा की गई । साथ ही निदानात्मक कक्षाओं में नियमित रूप सभी छात्राओं को समय उपस्थित रहने के निर्देष दिये गये ।  बैठक में संस्था के संस्था प्राचार्य छीतूसिंह बामनिया, प्र.अ. मोहनसिंह कनेश, विक्रमसिंह डावर, जगदीश ठकराव, देवेन्द्र डावर, जबरसिंह बारिया, सुनिता चौंगढ़, अंशुल वाघेला, विनेश भयड़िया एवं इतेश भयड़िया सम्मिलित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.