पीएम श्री कन्या हाई स्कूल छकतला में समर कैंप का समापन, छात्राओं को किया पुरस्कृत 

0

ब्रजेश श्रीवास्तव, छकतला

पीएमश्री कन्या हाईस्कूल छकतला में 1 से 21 मई तक समर कैंप आयोजित किया गया। समर कैंप में स्थानीय खेल, स्पीकिंग कोर्स, हस्तकला, संगीत पेंटिग एवं खेल पर आधारित समर कैंप का आयोजन किया इस कार्य हेतु संस्था प्राचार्य छितुसिंह बामनिया के साथ -साथ मोहनसिंह कनेश, विक्रम सिंह डावर, जब्बरसिंह बारिया, देवेन्द्र डावर, जगदीश ठकराव, चन्द्र भानू चौधरी एवं इकराम रावत का विशेष सहयोग रहा। शिक्षकों के सहयोग से संस्था की छात्राओं ने हस्तकला, कम्प्यूटर, चित्रकला, साज-सज्जा की आकर्षक सामग्री का निर्माण आदी में  उत्साहपूर्वक सहभागिता की। कैंप में सहभागिता करने वाली सभी छात्राओं को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर आकर्षक पुरस्कार दिया  गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.