पीएमश्री शासकीय कन्या स्कूल में मनाया प्रवेशोत्सव, नव प्रवेशी बच्चों को तिलक लगाया

May

प्रेम न्यूज एजेंसी, छकतला

स्कूल चलें हम अभियान अन्तर्गत प्रवेशोत्सव  कार्यक्रम 2024 के तहत पीएम श्री शासकीय कन्या हाई स्कुल छकतला में उक्त कार्यक्रम बड़े उत्साहपूर्वक मनाया, जिसमें जनपद पंचायत सोण्डवा की अध्यक्षा श्रीमति रेवली गरासिया जनपद उपाध्यक्ष श्री विक्रमसिंह भयड़िया ग्राम पंचायत छकतला के सरपंच श्री सुरेश ठकराला सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि उपस्थिति रहें । सभी अतिथियों का संस्था के द्वारा तिलक लगाकर स्वागत किया गया । 

कार्यक्रम में कक्षा केजी 01 से कक्षा 9 वीं के नव प्रवेशी छात्राओं का तिलक व पुष्पमाला से अभिनंदन किया गया । तथा सभी छात्राओं को तिलक लगाकर पुस्तके वितरित की गई साथ इस अवसर पर छात्राओं के लिए विशेष भोज का आयोजन भी किया गया । श्री भयड़िया संस्था के कक्षा 10 वीं 100 प्रतिशत परीक्षा परिणाम के लिए प्राचार्य श्री छितुसिंह बामनिया सहित  संस्था के शिक्षकों को बधाई दी । तथा संस्था में वर्तमान सत्र में प्री प्रायमरी कक्षाएं जिसमें कक्षा नर्सरी , केजी 01 एवं केजी 02 में प्रवेश दिया जा रहा है उसमें अधिक से छात्राओं को प्रवेश  दिलाने का अआव्हान किया साथ ही संस्था में जो भी समस्या होगी उसे जल्द ही निराकरण करने को कहा । इस अवसर पर उषानसिंह गरासिया , सुनिल वाघेला ,संकुल प्राचार्य  नरेन्द्र कलेश सीएसी लवीन्द्र चौहान , विरसिंह भाई , आमीर मंसरी , राजेश कहार , विजय सोलंकी,ब्रजेश श्रीवास्तव , संस्था के शिक्षकों में श्री मोहनसिंह कनेश, विक्रम डावर ,जबरसिंह बारिया , जगदीश ठकराव, देवेन्द्र डावर , चन्द्रभानुसिंह चौधरी , सुनिता चौंगढ़ , इकरामसिंह रावत , राहुल अवास्या  अंसुल वाघेला उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन प्रचार्य छितुसिंह बामनिया  ने किया ।