छकतला। लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल के निर्देशानुसार संस्था पीएमश्री कन्या हाई स्कूल छकतला में पूर्व विद्यार्थी एवं शिक्षक सम्मेलन का समारोहपूर्वक आयोजन किया गया। आयोजन सोंडवा जनपद उपाध्यक्ष विक्रम सिंह भयड़िया की अध्यक्षता एवं डीएसपी आलीराजपुर के मुख्यआतिथ्य में हुआ। बखतगढ़ थाना प्रभारी आशा बामनिया एवं महिला थाना प्रभारी अलीराजपुर सिसोदिया के विशेष आतिथ्य में आयोजित किया गया।
