ब्रजेश श्रीवास्तव, छकतला
शुक्रवार रात नायब तहसीलदार मामून खान ने छकतला में झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्रवाई की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने दो क्लीनिक सील किए। साथ ही एक झोलाछाप डॉक्टर के घर से एलोपैथिक दवाओं के 6 कार्टुन और दो थैली दवाएं जब्त की। इस झोलाछाप डॉक्टर के यहां पूर्व में भी कई बार कार्रवाई हो चुकी है। लगातार की जा रही कार्रवाई के बाद कई झोलाछाप डाॅक्टर अपनी क्लीनिक बंद कर इधर उधर हो चुके हैं।
