नशा मुक्ति अभियान के तहत विद्यार्थियों को दिलाई शपथ

0

ब्रजेश श्रीवास्तव, छकतला 

थाना बखतगढ़ मे नशा मुक्ति अभियान के तहत आज 25/07/2025 को शा, हाई सेकेंडरी स्कूल छलतला मे बालक व बालिकाओं को नशा मुक्ति के लिए जन जागरुकता के बारे तथा नशे से होने वाले दुष्परिणामों में और नशीले मादक पदार्थों से दूर रहने के लिए बताया गया तथा नशा से होने वाले दुष्परिणामों को बताया जिसमें अपने जीवन में अमल लाने के लिए तथा समाज में अपने माता-पिता भाई-बहन आदि को नशे से दूर रखने हेतु प्रेरित करने के लिए समझाएं दी गई जिसमे थाना प्रभारी श्री संतोष सिसोदिया व उनि राहुल चौहान थाना स्टाफ तथा स्कूल स्टाफ प्राचार्य नरेंद्र कनेश सीएससी अरविंद तोमर राम सिंह ठकराल उच्च माध्यमिक शिक्षक रमेश चंद्र मौर्य सहायक शिक्षक शीतल वाघेला माध्यमिक शिक्षक व समस्त स्कूल स्टाफ उपस्थित रहा । बच्चों की संख्या लगभग-250 से 300 रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.