नर्मदा का जल लेकर पहुंचे कावड़ियों ने जयकारों के साथ मंदिरों में किया शिवजी का अभिषेक

छकतला। श्रावण माह के तीसरे सोमवार पर कावड़ यात्रा छकतला पहुंची। यहां के शिव मंदिर बस स्टैंड पर जलाभिषेक किया। इसके बाद आरती कर प्रसादी बांटी गई। प्रतिवर्ष कावड़ यात्रा छकतला से ककराना नर्मदा घाट से जल भरकर पैदल आती है। शनिवार को भी नर्मदा का जल लेकर कावड़िये यहां पहुंचे। कावड़िये पहले वालपुर पहुंचे। दूसरे दिन सिलोटा और तीसरे दिन छकतला पहुंचकर ग्राम के प्रमुख मार्गों से हुए शिव मंदिर में जाकर जलाभिषेक किया। इस बार कावड़ यात्रा में 50 लोग ने हिस्सा लिया, करीब 12 से 14‌ वर्ष के बच्चे भी कावड़ भरने नर्मदा पहुंचे थे। ग्राम के बहार से ही स्वागत करते हुए ग्राम में प्रवेश किया। उषानसिंह गरासिया द्वारा ज़ोरदार स्वागत किया गया। पंडित शंकरलाल मात्रे द्वारा महत्वपूर्ण सहयोग रहा।

Comments are closed.