ध्वनि प्रदूषण पर छकतला पुलिस का एक्शन, कटवाड में डीजे जब्त

0

ब्रजेश श्रीवास्तव, छकतला

ध्वनि प्रदूषण पर लगाम लगाते हुए छकतला पुलिस ने कटवाड गांव में तेज आवाज में बज रहे एक डीजे को जब्त कर लिया है। यह डीजे कल रात एक आयशर (नंबर GJ 06Z 6127) में बज रहा था, जिसके चालक पर कोलाहल अधिनियम की धारा 7/15 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने बताया कि डीजे को जब्त कर चौकी परिसर में खड़ा कर दिया गया है। इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी राहुल चौहान, आरक्षक सुनील, आरक्षक गोविंद और अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे। यह कार्रवाई ध्वनि प्रदूषण के खिलाफ पुलिस की सख्ती को दर्शाती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.