छकतला। दादा गुरु शुक्रवार शाम 6 बजे मथवाड पहुंचे। गुजरात पुलिस उन्हें यहां तक छोड़ने पहुंची। इसके बाद मध्यप्रदेश पुलिस ने उनकी अगवानी की। आज रात्रि मथवाड में विश्राम करेंगे।
1000 से ज्यादा लोग ने दादा गुरु का किया स्वागत। दादा गुरु के साथ नर्मदा परिक्रमा पर नर्मदा परिक्रमावासी चल रहे है। वे कल सुबह 7 बजे मथवाड से प्रस्थान करेंगे, आलीराजपुर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बखतगढ़ पुलिस ने सुरक्षा इंतजाम किये, बखतगढ़ थाना प्रभारी आशा बामनिया ने अपने स्टाफ के साथ गुजरात बार्डर से मथवाड तक पैदल यात्रा की।