थाना प्रभारी बामनिया ने बालिकाओं को सिखाए आत्मरक्षा के गुर, नए कानून की जानकारी भी दी

छकतला। पीएमश्री शासकीय कन्या हाईस्कूल छकतला में बखतगढ़ थाना प्रभारी आशा बामनिया ने बालिकाओं से मिलकर नवीन कानून के बारे में जानकारी दी। उन्होंने महिला और बच्चों के हित के बारे में जानकारी दी। नए कानून के तहत बालिकाओं की पहचान की गोपनियता को किस प्रकार बनाये रखे, आरोपी को न्यायालय से सजा तक कार्रवाई की जाकर अपराध की रोकथाम की जा सकेगी।

थाना प्रभारी बामनिया ने बालिकाओं को गुड टच एवं बेड टच की जानकारी देकर अप्रिय घटनाओं से बचने के लिए आत्मरक्षा के गुर भी सिखाएं। उन्होंने कहा बालिकायें किस प्रकार अप्रिय घटना के होने पर अपने शरीर पर पहने रम्बलरीब, पेन, बुक, हेयरपिन आदि से आत्म रक्षा के लिए उपयोग कर सकती है। थाना प्रभारी ने बच्चों से अपील की वह चांद बने न कि तारे, थाना प्रभारी स्वयं नेशनल प्लेयर रही है। उन्होंने बच्चों को खेलकूद में आगे रहने के टिप्स दिए। स्कूल को खेलकूद से जुड़ी सामग्री सहयोग के लिए कहा। बैठक में शामिल प्राचार्य छितुसिंह बामनिया, सुनिता चोंगड, चौकी प्रभारी अभयसिंह नायक,  विद्यालय शिक्षक आदि मौजूद रहे।

Comments are closed.