छकतला। गणेश विसर्जन की धूम, शिव मंदिर से डीजे के साथ चल समारोह निकाला, जगह जगह गणेश जी की स्थापना की गई, पुरे 10 दिन बड़ी धूमधाम से त्योहार मनाया गया, चल समारोह बस स्टैंड से रेणंदा नदी पर नाचते गाते झुमते हुए, भगवान गणेश जी को विदा किया, रेणंदा नदी पर महाआरती कर प्रसादी वितरण किया गया, भगवान गणेश की मुर्तियां विसजर्न की गई।
आयोजन में शामिल समिति अध्यक्ष पियूष वाणी ने बताया की छकतला में जगह-जगह प्रति वर्ष अनुसार भगवान गणेश जी की मुर्ति स्थापना की जाती आ रही हैं, हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सभी ने साथ मिलकर गणेश जी विसर्जन कार्यक्रम में शामिल हुए,।आकर्षण का केंद्र शंकर पार्वती बनी बेटीयां रहीं। कार्यक्रम में शामिल भुपेंद्र राठौड, रमणलाल जी वाणी, उपाध्यक्ष मदन भाई पंवार, राकेश वाणी राजेश कहार,अशोक वाणी, जोगेंद्र सस्तियां, राजेश चोकीया, पंडित शंकरलाल जी मात्रे,अश्विन राठौड़,राकेश सस्तियां, योगेश भाई वाघेला, जितेन्द्र मात्रे, मुकेश मात्रे,सुनिल भाई वाघेला, रामा भाई चौहान, राजु चोंगड, ब्रजेश ठकराला, चेतन, राहुल,महेश संदिप कान्हा राठौड़, योगेश, आदि मौजूद रहे।
देखिए वीडियो…कैसे नृत्य करते चल रहे थे युवा