झोलाछाप डॉक्टरों पर शिकंजा, नायब तहसीलदार ने सील किए 5 क्लीनिक, एक्सपायरी दवाएं नष्ट की

0

ब्रजेश श्रीवास्तव, छकतला

सोंडवा के नायब तहसीलदार मामून खान ने शुक्रवार को क्षेत्र में फर्जी डॉक्टरों के क्लीनिक पर छापामार कार्रवाई करते हुए पांच क्लीनिक सील किए। इस बड़ी कार्रवाई से पूरे क्षेत्र के झोलाछाप डॉक्टरों में हड़कंप मच गया है।

कार्रवाई के दौरान ग्राम कंथारी में एक फार्मास्यूटिकल क्लीनिक को सील किया गया। टीम को देखते ही फर्जी डॉक्टर मौके से भाग खड़ा हुआ। इसके बाद, ग्राम पिपलियावाट में आसीम मंडल के क्लीनिक को सील किया गया, जिसके बारे में ग्रामीणों ने बताया कि वह इंसानों के साथ-साथ जानवरों का भी इलाज करता था। पश्चात, फुलमाल-छकतला रोड स्थित कॉम्प्लेक्स में सुधीर कुशवाहा का क्लीनिक सील किया गया। आम्बी में एक और क्लीनिक की जांच की गई, लेकिन वहां से भी डॉक्टर भाग निकला, जिसके बाद उस क्लीनिक को भी सील कर दिया गया।

इसी क्रम में, ग्राम सिलोटा स्थित आरआर हॉस्पिटल पर भी छापा मारा गया। यहां से बड़ी मात्रा में एक्सपायरी डेट की दवाएं बरामद हुईं। नायब तहसीलदार खान ने इन दवाओं को जब्त कर सार्वजनिक रूप से जलवाकर नष्ट करवाया, जबकि बची हुई दवाओं को गड्ढा खोदकर दफन किया गया। इसके उपरांत, आरआर हॉस्पिटल के सचिन वर्मा का क्लीनिक भी सील कर दिया गया।

ग्राम सिलोटा में ही एक तलघर में स्थित क्लीनिक पर भी टीम ने छापा मारा। यह क्लीनिक ड्रिप आदि लगाने के लिए चार पलंग सेट के साथ संचालित हो रहा था। छापे के दौरान, फर्जी डॉक्टर और बेड पर से मरीज भी भाग निकले। नायब तहसीलदार खान ने इस भूमिगत क्लीनिक को भी सील कर दिया।

इस पूरी कार्रवाई की सबसे खास बात यह रही कि आम जनता ने प्रशासन की इस पहल का पूरा समर्थन किया। नायब तहसीलदार मामून खान के साथ इस छापामार कार्रवाई में मेडिकल ऑफिसर पूनम वास्कले, पटवारी विश्राम वास्केल और कोटवार केवजी चौहान भी शामिल रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.