ज्योति कलश रथ यात्रा का बिछोली के गायत्री परिजनों और ग्रामीणों ने आदिवासी रीति रिवाज से किया स्वागत

0

ब्रजेश श्रीवास्तव, छकतला 

ज्योति कलश रथ यात्रा शांति कुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में पूरे भारत वर्ष मे परम वंदनीया माता भगवती देवी शर्मा आचार्य ओर अखंड दीपक की जन्म शताब्दी वर्ष 2026 में मनाया जाना है। उसी के प्रचार प्रसार हेतु सम्पुर्ण भारत वर्ष गांवों गांवों में भ्रमण कर रही है।

उसी के उपलक्ष्य में सोंडवा तहसील के ग्राम बिछोली में सातवें दिन ज्योति कलश रथ यात्रा पहुंची, वहां पर गायत्री परिजनों ने मंगल कलश यात्रा निकाली गई जिसमें गायत्री परिवार के जिला समन्वयक श्री संतोष जी वर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। रात्रिकालीन कार्यक्रम में श्री संतोष जी वर्मा ने उपस्थित परिजनों को संबोधित करते हुए कहा कि यह जो ज्योति कलश रथ यात्रा निकाली जा रही है है उसका मुख्य उद्देश्य घर घर ,जन जन तक गायत्री मिशन को पहुंचाना,ओर 2026 को जन्म शताब्दी वर्ष के रूप में मनायें जाने के प्रचार प्रसार हेतु यह ज्योति कलश रथ यात्रा सभी गांवों में भ्रमण कर रही है। कार्यक्रम में रथ सारथी बद्री प्रसाद वर्मा, देवेन्द्र सिंह भयड़िया,तहसील सह समन्वयक द्वय इंग्लेश तोमर, सुरसिह चौहान, श्री कृष्णा सोलंकी, लालसिंह डोडवा, रमेश निंगवाल, आकाश डावर,हरिसिंह कनेश तथा सोंडवा तहसील के सभी गायत्री परिवार परिजन,व आसपास के सभी गांवों के अन्य परिजन भी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.