जिला पंचायत अध्यक्ष ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

0

अजय मोदी, वालपुर

आज ग्राम पंचायत वालपुर में जनकल्याण पर्व और मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत लगाए गए शिविर का जिला पंचायत अध्यक्ष हजरीबाई खरत द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया। 

शिविर में उन्होंने ग्रामीण जनों की समस्याए सुनी एवं मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण किया । इस अवसर पर उपस्थित वालपुर उप सरपंच जांगरिया सोलंकी, सचिव सिलदार चौहान, लुद्रा खरत, दयाराम खरत, गरिमा चौकसे ANM, लीला निगवाल ICDS वालपुर,करमसिंह तोमर राजस्व विभाग, दया खरत ग्राम पंचायत मोबाइलाइजर, करणसिंह डावर कृषि विभाग अलीराजपुर, विकास राठौड़ ग्राम वासी उपस्थित हुए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.