जनजाति समाज को तोड़ने वाली शक्तियों के खिलाफ एकजुट हुआ जनजाति समाज

0

छकतला। राष्ट्रीय जनजाति गौरव दिवस के उपलक्ष में भगवान बिरसा मुंडा की जन्म जयंती बड़े जोश और उत्साह के साथ मनाई गई जिसमें क्षेत्र के लोग अपनी सांस्कृतिक वेशभूषा एवं ढोल मंडल डोलिया जैसे वाद्य यंत्र का प्रयोग करते हुए अपने-अपने गांव से उत्साह के साथ कार्यक्रम में पहुंचे , डीजे का उपयोग न करते हुए भी बड़ी संख्या में कार्यक्रम संपन्न हुआ ।

हमारा समाज नाचने वाला समाज नहीं है अपितु संस्कृतिक वाद्य यंत्रों के माध्यम से समाज को जोड़ने वाला समाज है और यह छकतला क्षेत्र से प्रारंभ हुई है।भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली से लाई गई माटी का कलश बिरसा गौरव संदेश यात्रा को 13 नवंबर मंगलवार को गायत्री मंदिर छकतला से पूजा अर्चना कर रवाना किया था ।

उक्त यात्रा क्षेत्र के गांव गांव में पहुंचा प्रत्येक गांव के लोगों ने बड़े उत्साह के साथ यात्रा का स्वागत करते हुए पूजन अर्चन किए। बिरसा गोरव संदेश यात्रा अंतिम रूप लेते हुए ग्राम कटवाड़ पहुंची कटवाड़ भोपालिया मधुपल्लवी के लोगों ने 15 नवंबर कार्यक्रम स्थल पर रथ के साथ अपने वाद्य यंत्रों के माध्यम से कार्यक्रम स्थल पहुंचे वहां पर छकतला की जनता ने बड़े उत्साह के साथ स्वागत करते हुए रथ यात्रा को लेकर कार्यक्रम स्थल पहुंचे।

सभा के पश्चात नगर में ढोल मादल के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री रेमसिंह डूड़वे ने सभा को संबोधित करते हुए कहा धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा के संघर्ष में जीवन से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें बताएं उन्होंने कहा कि मात्र 24 वर्ष 9 माह की छोटी सी आयु में एक छोटे से बालक ने जो कर दिखाया वह समाज के लिए आज भी प्रेरणादाई है उनसे प्रेरणा लेकर आज प्रत्येक बालक को युवा को समाज के लिए जीने की आवश्यकता है, जनजाति सुरक्षा मच के जिला अध्यक्ष नरिंग मोरी ने समाज की रीति रिवाज के संबध विचार रखे ,साथ जामली के पटेल श्री वघेसिंह ने जनजाति समाज की कुरीतियों को दूर करने हेतु गांव के प्रमुख पटेल पुजारा तडवी की भूमिका एवं गांव को समृद्धिशाली व विकास की ओर ले जाने हेतु पटेल की क्या भूमिका होनी चाहिएआदि आनादी काल से हम भगवान राम के वंशज हैं हम राम-राम हमारा अभिवादन है और कोई बाहरी आता है और हमें कहता है कि आप भटके हुए हैं तो इस प्रकार के विधर्मी समाज को तोड़ने वाले समाज विरोधी शक्तियों के खिलाफ हमारे गांव को खड़े होने की आवश्यकता है उन्हें जवाब देने की आवश्यकता है आज ग्रामीण क्षेत्रों में ईसाई मिशनरी तरह-तरह के लोग लालच देकर हमारे समाज को मत्तांतरित करने का कार्य कर रही है ऐसे में हमें एकजुट होकर पूरे क्षेत्र के पटेल पुजारा सरपंच प्रत्येक जनप्रतिनिधि को साथ में आकर इस प्रकार की शक्तियों का पुरजोर विरोध करने की आवश्यकता है नहीं तो आने वाले समय में आने वाली पीढ़ी हमसे प्रश्न करेगी और उस प्रश्न का उत्तर हम नहीं दे पाएंगे इस विषय पर अपना विचार व्यक्त किया ! 

साथ ही सभा को शमशेर सिंह पटेल कुंडवाट सरपंच एवं छितुसिह बामनिया कन्या हाई स्कूल छकतला के प्रधानाचार्य ने भी सभा को संबोधित किया कार्यक्रम का आभार छकतला खंड के माननीय संघ चालक श्री दशरथ जी मंडलोई ने माना एंव कार्यक्रम का संचालन जनजाति विकास मंच के जिला युवा प्रमुख श्री विनय चौहान ने किया कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हजरी बाई, जनपद अध्यक्ष श्रीमती रेवली बाई,संघ के जिला सह कार्यवाह प्रवीण जी चौहान, उसान सिंह गरासिया, गोविंदा सरपंच, सुरेंद्र सरपंच छकतला, रुमाल दादा अमला, दलसिंह सरपंच खेरवाड़ा एवं आसपास के गांव के सरपंच गांव के पटेल एवं माता बहने बच्चे इस कार्यक्रम में सहभागी हुए, यह जानकारी जनजाति विकास मंच ब्लॉक अध्यक्ष श्री काशीराम जी तोमर ने दी !

Leave A Reply

Your email address will not be published.