छकतला से लापता विजेश इस शहर में मिला

0

ब्रजेश श्रीवास्तव, छकतला

छकतला क्षेत्र से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए 20 वर्षीय युवक विजेश नाथ का पता चल गया है। वह निम्बाहेड़ा में अपने एक दोस्त के घर सुरक्षित मिला। परिजनों के अनुसार, पारिवारिक विवाद के चलते विजेश गुस्से में घर छोड़कर चला गया था। युवक के मिलने के बाद परिजनों और पुलिस ने राहत की सांस ली है।

मूल रूप से नीमच जिले के ग्राम रूपपुरा निवासी विजेश पिता मोहन नाथ वर्तमान में छकतला के फुलमाल रोड पर किराए के मकान में रह रहा था। वह 20 दिसंबर शनिवार की सुबह करीब 8:30 बजे अपने गांव जाने का कहकर घर से निकला था, लेकिन जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। काफी खोजबीन के बाद भी सुराग नहीं लगने पर पिता मोहन नाथ ने चौकी छकतला (थाना बखतगढ़) में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिस पर पुलिस ने गुम इंसान कायम कर जांच शुरू की थी।

युवक की तलाश के दौरान परिजनों ने निम्बाहेड़ा में रहने वाले उसके एक दोस्त से संपर्क किया। जब दोस्त को फोन लगाया गया तो उसने बताया कि विजेश उसी के पास है। इसके बाद बुधवार 24 दिसंबर की सुबह परिजनों को उसके सही सलामत होने की जानकारी मिली। परिजन तुरंत विजेश को लेने के लिए निम्बाहेड़ा रवाना हो गए। विजेश के मिलने के साथ ही पिछले चार दिनों से बना संशय का माहौल समाप्त हो गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.