छकतला में मुस्लिम समुदाय ने उत्साह से मनाया ईद मिलादुन्नबी का पर्व 

0

ब्रजेश श्रीवास्तव, छकतला

छकतला गाँव में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पैगंबर मोहम्मद साहब का जन्मदिन ईद मिलादुन्नबी बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर फैजा मोहम्मदी मस्जिद, कवांट रोड से एक भव्य जुलूस निकाला गया, जिसमें डीजे और बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

जुलूस गाँव के प्रमुख मार्गों से होते हुए गुज़रा, जिसमें शामिल लोगों ने सादगी और एकता का संदेश दिया। इस दौरान, बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी उम्र के लोग मौजूद थे। यह आयोजन हर साल पैगंबर के जन्मदिन पर होता है।

इस जुलूस में इस्माइल खत्री, सलीम, गजा मोहम्मद, इकबाल मंसूरी, मुजम्मिल मंसूरी, इसरार पठान, साजिद मकरानी, इरफान खान, अरबाज मंसूरी, आलीम मंसूरी, इमरान, फिरोज, सलीम, और समीर सहित कई प्रमुख लोग शामिल थे। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए, थाना बखतगढ़ पुलिस बल और टप्पा तहसील छकतला के नायब तहसीलदार मामून खान भी मौके पर मौजूद रहे। सुबह हुई बारिश और ओस के बावजूद, बच्चों ने उत्साह के साथ इस जुलूस में भाग लिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.