ब्रजेश श्रीवास्तव, छकतला
कुछ दिन पहले एसडीएम गोस्वामी द्वारा अवैध झोलाछाप डॉक्टरों के क्लीनिकों पर सख्त कार्रवाई करते हुए पंचनामा बनाकर उन्हें बंद कराया गया था, लेकिन प्रशासन की यह कार्रवाई बेअसर साबित हो रही है। छकतला कस्बे में एक बार फिर से ये झोलाछाप डॉक्टर धड़ल्ले से अपना अवैध क्लिनिक चला रहे हैं। एक या दो नहीं, बल्कि कस्बे में ही चार से पाँच अवैध क्लीनिक फिर से खुल गए हैं, जो बड़ी घटना को न्योता दे रहे हैं।
प्रशासन की कार्रवाई के बावजूद इन अवैध डॉक्टरों का दोबारा काम शुरू कर देना सरकारी आदेशों की सीधी अवहेलना है। ये झोलाछाप बिना किसी डिग्री और अनुभव के मरीजों का इलाज कर रहे हैं, जिससे उनकी जान को गंभीर खतरा है।
