ब्रजेश श्रीवास्तव, छकतला
गुजरात को जोड़ने वाला महत्वपूर्ण मार्ग, छकतला बस स्टैंड चौराहा, हर साल की तरह इस बार भी बारिश में ही जलमग्न हो गया है। सड़क पर भरे गंदे पानी के कारण यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों और पैदल यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय निवासियों और दुकानदारों का कहना है कि नालियों की ठीक से सफाई न होने के कारण पानी की निकासी नहीं हो पाती। इसकी वजह से सड़क पर तालाब जैसी स्थिति बन जाती है, जिससे दुकानों में पानी घुसने लगता है। इससे दुकानदारों को हर साल भारी आर्थिक नुकसान होता है। इस जलभराव के कारण सबसे ज्यादा खतरा बाइक सवारों को होता है। बाइक सवारों को गिरने या फिसलने का डर बना रहता है, जिससे किसी भी समय बड़ी दुर्घटना हो सकती है। लोग स्थानीय प्रशासन पर लगातार लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं, क्योंकि कई बार शिकायत करने के बावजूद नालियों की सफाई का कोई काम नहीं किया गया है। स्थानीय जनता ने इस समस्या का जल्द से जल्द स्थायी समाधान निकालने की मांग की है, ताकि लोगों को हर साल इस परेशानी से दो-चार न होना पड़े। वहीं फुलमाल रोड़ पर भी नाली का गंदा पानी सड़क पर भरा रहता हैं, बारिश के पानी का निकासी नहीं होने से सड़क के पास कटाव होने से गड्डे पड़ गये हैं।