छकतला कवाट रोड स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर में धूमधाम से मनाया अन्नकूट महोत्सव

0

ब्रजेश श्रीवास्तव, छकतला

छकतला कवाट रोड स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर में अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। राकेश वाणी ने बताया कि पिछले 35 वर्षों से लगातार दीपावली के पश्चात लाभ पंचमी के पावन पर्व पर अन्नकूट महोत्सव मनाया जाता हैं। शाम 5:00 बजे महा आरती की गई उसके पश्चात, 56 भोग लगाकर प्रसादी वितरण कि इस गई। कद्दु मिक्स सभी प्रकार की सब्जियों से निर्मित 11 क्विंटल की विशिष्ट प्रसादी का वितरण नगर वासीयो में किया गया ।

इस वर्ष मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान एव जयपाल खरत, मांगीलाल चौहान भी आरती मे शामिल हुए। नगर के वरिष्ठ रमन लाल की वाणी, भूपेंद्र तेजू राठौड, विक्रम सिंह भयडीया, सरपंच सुरेश ठकराला, पंडित शंकरलाल जी मात्रे,पियूष वाणी,राजेश कहार, राहुल वाणी, मनोज सविता,अशोक वाणी,योगेश श्रीवास्तव, आशीष राठौर, लाल कहार, मिंटू हलदार,चेतन, लक्ष्मीनारायण राठौड़, महेश, कुलदीप संदीप,आदि का सराहनीय योगदान रहा।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.