चौकी प्रभारी मोहन डावर को दी विदाई, अजय वास्कले का स्वागत किया

May

प्रेम न्यूज एजेंसी, छकतला

छकतला चौकी प्रभारी मोहन डावर को जोबट थाना प्रभारी बनाया गया है। इसके चलते डावर को विदाई दी गई। जबकि नवागत चौकी प्रभारी अजय वास्कले का स्वागत किया।

मोहन डावर ने करीब 8 माह पहले छकतला चौकी प्रभारी के रूप में पद ग्रहण किया था। इस 8 माह में डावर का कार्य सराहनीय रहा। डावर अब जोबट थाना प्रभारी के रूप में अपनी सेवाएं देंगे। सभी ने डावर का फुल माला पहनाकर स्वागत किया। साथ ही नये चौकी प्रभारी अजय वास्केल का भी फुल माला पहनाकर स्वागत किया गया। समारोह में जनपद उपाध्यक्ष विक्रमसिंह भयडिया, रमणलाल वाणी, अश्विन राठौड़, मदन पंवार, राजेश कहार आदि शामिल हुये।