ग्राम पंचायत बड़ी सिरखड़ी में 26 जनवरी की रात को दो घरों में हुईं चोरी

0

ब्रजेश श्रीवास्तव, छकतला 

ग्राम पंचायत बड़ी सिरखड़ी में 26 जनवरी की रात को 2 जगह चोरों ने बोला धावा। रामु अवासिया शिक्षक के घर से पिछले दरवाजे की ईंटों को निकाल कर अंदर घुसे घर में रखीं पेटी उठा ले गयें।

3 किलो 500 ग्राम के लगभग चांदी चोरी कर लें गये, चांदी की किमत आज के रेट से लगभग 10 लाख रुपए आंकी जा रहीं। वही रुपसिंह भगत के यहां दिवार खोदकर पेटी में रखें कागज और कपड़े उथल पुतल कर दिये, यहां उन्हें कुछ नहीं मिला। पुलिस चौकी छकतला एफ.आई.आर करने पहुंचे ग्रामीणजन। चोरी की घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है।

 क़रीब 10 लाख से ज्यादा की चांदी एक शिक्षक के घर से चोरी हो गई। परिवार के लोग पहुंचे पुलिस चौकी और पुलिस को जानकारी दी। एक ही गांव में 2 अलग-अलग जगह चोरी की वारदातें होने से गांव में दहशत है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.