ब्रजेश श्रीवास्तव, छकतला
ग्राम पंचायत बड़ी सिरखड़ी में 26 जनवरी की रात को 2 जगह चोरों ने बोला धावा। रामु अवासिया शिक्षक के घर से पिछले दरवाजे की ईंटों को निकाल कर अंदर घुसे घर में रखीं पेटी उठा ले गयें।

3 किलो 500 ग्राम के लगभग चांदी चोरी कर लें गये, चांदी की किमत आज के रेट से लगभग 10 लाख रुपए आंकी जा रहीं। वही रुपसिंह भगत के यहां दिवार खोदकर पेटी में रखें कागज और कपड़े उथल पुतल कर दिये, यहां उन्हें कुछ नहीं मिला। पुलिस चौकी छकतला एफ.आई.आर करने पहुंचे ग्रामीणजन। चोरी की घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है।
