ग्राम पंचायत बड़ी वनखड़ में वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया

0

रमेश कनेश, बखतगढ़

आसा एनजीओ के द्वारा भारतीय रिजर्व बैंक व बैंक ऑफ़ बड़ोदा के सहयोग से संचालित ”मनी वाइज – वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम” के माध्यम से ग्राम पंचायत बड़ी वनखड़ विकासखंड सोंडवा में वित्तीय साक्षरता सप्ताह के अंतर्गत “वित्तीय समझदारी – समृद्ध नारी ” की थीम पर आज दिनांक 25 फरवरी 2025 को वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में ग्रामीण महिलाओं को पारीवारिक बजट बनाने एवं बचत करने व सामाजिक सुरक्षा योजना जैसे बीमा, पेंशन आदि की जानकारी दी गई व उनके महत्व से अवगत कराया गया।  कार्यक्रम में ग्राम बड़ी वनखंड सरपंच श्रीमती रुपली पति राजु सस्तीया के साथ ग्राम संगठन अध्यक्ष पार्वती पति प्रताप सस्तीया, व रेवली डोडवा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व नारी अधीकार केंद्र सी.आर.पी. उषा सस्तीया आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम में  ग्राम बड़ी वनखड़ के मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के ग्राम संगठन अध्यक्ष पार्वती सस्तीया ने सदस्यों को समझाया गया कि आज आप हम सब मिलकर जितना कमाते हैं तो उसमें से थोड़ी बचत अवश्य करें क्योंकि आज की बचत कल की पूंजी है, हम सभी को बचत करना बहुत जरूरी है।

कार्यक्रम का संचालन आसा एनजीओ के सोंडवा विकासखंड समन्वयक जानीया निंगवाल के द्वारा किया गया और अंत में आभार प्रदर्शन किया गया। इस योजना के अंतर्गत सम्पूर्ण अलीराजपुर जिले में ग्राम स्तर पर वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन कर ग्रामीण लोगों को बैंक की योजनाओं व सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की जानकारी देकर लाभान्वित करने का प्रयास किया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.