छकतला में निरीक्षण के दौरान एसडीएम सीजी गोस्वामी ने ग्राम पंचायत गेंदा में संचालित लक्ष्मी आजीविका स्वयं सहायता समूह की राशन दुकान को सील कर दिया।
निरीक्षण के समय समूह का सेल्समैन मौके पर मौजूद नहीं था। समूह की यह राशन दुकान सोंटी चेलारसिंह के नाम से संचालित हो रही थी। अनियमितताओं को देखते हुए यह कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। वहीं एसडीएम गोस्वामी का कहना है सेल्समैन ने तीन महीने की पर्ची निकालकर एक महीने का ही चावल दिया था। सेल्समैन को बुलाया था लेकिन वह नहीं आया। इसके बाद पंचनामा बनाकर दुकान सील कर दी। उधर ग्रामीणों का कहना है हमे 2 माह का राशन दिया, जबकि एक माह का पूरा राशन नहीं दिया।