ब्रजेश श्रीवास्तव, छकतला
धरती आबा अभियान का संगठन राष्ट्रव्यापी जागरूकता एवं लाभ संतृप्ति अभियान अंतर्गत देशभर में आदिवासी समुह में सेवा और बुनियादी ढांचे को संतृप्त करने के उद्देश्य से आज ग्राम अचपई में धरती आबा अभियान जागरूकता एवं लाभ संतृप्ति शिविर का आयोजन किया गया जिसमें जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष श्री विक्रमसिंह भयडिया ने सहभागिता की। जनमानस को सरकार की योजना से अवगत कराया एवं सरकार की योजना का लाभ लेने में किसी प्रकार की समस्या आ रही हो उससे लेकर कर्मचारी अधिकारी से वन टु वन चर्चा की।
