गायत्री परिवार का प्रशिक्षण व गोष्ठी 26 जून को, पढ़िए कब होंगे कार्यक्रम

May

छकतला। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के बैनर तले गायत्री परिवार जिला आलीराजपुर द्वारा जिला युवा प्रशिक्षण व गोष्ठी का आयोजन 26 -6-2024 बुधवार को गायत्री प्रज्ञापीठ छकतला में रखा गया हे। जिसमें जिला अलीराजपुर के ‌‌जिला समन्वयक, जिला संयोजक,वरिष्ठ परिजन, युवाओ को प्रशिक्षण देंगे। जिले के सभी युवा भाई बहन प्रशिक्षण  में उपस्थित रहेंगे। प्रातः 10.30 से 11.30 तक पंजीयन और स्वल्पाहार होगा। 

प्रातः 11.30 से जिला युवा- प्रशिक्षण व गोष्ठी होगी। दोपहर 3.30 बजे से –  सहभोजन और बिदाई का आयोजन होगा। देवेन्द्र भयडिया संतोष वर्मा ने जिला युवा प्रशिक्षण में जिले के सभी युवा भाई- बहन समय पर उपस्थित होकर युवा संगठन को सशक्त बनाने का आह्वान किया है।