कलेक्टर डॉ. बेडेकर ने किया सीएम राइस स्कूल का भ्रमण, निर्माणाधीन भवन के कार्य की की प्रगति, पौधारोपण भी किया
शिव रावत, छकतला
कलेक्टर डॉ. अभय अरविंद बेडेकर ने जिले में शिक्षा व्यवस्था का स्तर बढ़ाने एवं हाई ड्राप आउट रेट को कम करने के उद्देश्य से जिले में बन रहे 07 सीएम राईस स्कूलों के भ्रमण की कड़ी में आज सोंडवा ब्लॉक में स्थित कडवानिया में जनजाति कार्य विभाग द्वारा निर्माणाधीन सीएम राइस विद्यालय का भ्रमण किया ।
