कलेक्टर की सख्ती का असर, बंद उप-स्वास्थ्य केंद्र खुलने लगे, नायब तहसीलदार की निगरानी में सुधरा हाल

0

ब्रजेश श्रीवास्तव, छकतला 

कलेक्टर अभय अरविंद बेड़ेकर के निर्देशों के बाद जमीनी स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार देखने को मिल रहा है। हाल ही में नायब तहसीलदार मामून ख़ान द्वारा किए गए औचक निरीक्षण के बाद, जो उप-स्वास्थ्य केंद्र पहले बंद पाए जाते थे, वे अब नियमित रूप से खुलने लगे हैं।

झोलाछाप डॉक्टरों के क्लीनिक सील होने के बाद कलेक्टर ने उप-स्वास्थ्य केंद्रों की सतत निगरानी के निर्देश दिए थे। नायब तहसीलदार खान ने बताया कि उनके औचक निरीक्षणों में अब सभी केंद्रों पर डॉक्टर और एएनएम समय पर उपस्थित रहते हैं और मरीजों का इलाज करते हैं।

पहले जो केंद्र अक्सर बंद रहते थे, जैसे कि कटवाड और सिलोटा उप-स्वास्थ्य केंद्र, अब वहाँ भी स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहते हैं। कटवाड में सीएचओ (Community Health Officer) रमिला वसुनीया मरीजों का इलाज करती दिखीं, और सिलोटा में सीएचओ पुष्पा सस्तियां उपस्थित मिलीं। यह सख्ती का ही नतीजा है कि लापरवाही बरतने वाले कर्मचारी अब अपनी जिम्मेदारियों को गंभीरता से ले रहे हैं।

इसके अलावा, स्कूलों और छात्रावासों का भी लगातार निरीक्षण किया जा रहा है, ताकि वहाँ की कमियों को दूर करके व्यवस्था को सुधारा जा सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.