करजवानी घाट पर हुए हादसे में घायलों से मिलने बोडेली पहुंचे खरत और सामाजिक कार्यकर्ता

0

ब्रजेश श्रीवास्तव, छकतला

मथवाड के करजवानी घाट पर पिकअप पलटने के बाद बोडेली एवं पारूल हाॅस्पिटल भर्ती हुए लोगों से मिलने पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जयपालसिंह खरत,मंडल अध्यक्ष गोविंदा अवासीया, सामाजिक कार्यकर्ता कादुसिंह डुडवे, इस सड़क हादसे में करीब 27 बच्ची एवं शिकार हुई थी, ज्यादातर बच्चीयां शामिल, हर सम्भव मदद के लिए किया आश्वस्त, बोडेली में कुल 13 बच्ची आर्य हाॅस्पिटल में भर्ती हैं, सभी का इलाज़ चल रहा, सभी बच्चियों को सिर में गम्भीर चोटें आने के बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बखतगढ़ से रैफर किया गया था। घटना में एम्बुलेंस की देरी से लोगों में ख़ासी नाराजगी देखनें को मिलीं, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बखतगढ़ में एम्बुलेंस की सख्त जरूरत हैं, जो बखतगढ़ क्षेत्र के 40 कि.मी. के क्षेत्र को कवर करेंगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.