कक्षा 10वीं में 100% परीक्षा परिणाम प्राप्त करने पर पीएमश्री कन्या हाईस्कूल के प्राचार्य बामनिया का कलेक्टर ने किया सम्मान

May

प्रेम न्यूज एजेंसी, छकतला

आज कलेक्टर डॉ. अभय अरविंद बेडेकर ने कक्षा 10 वीं में 100% परीक्षा परिणाम प्राप्त करने पर पीएम श्री कन्या हाईस्कूल छकतला के प्राचार्य छितुसिंह बामनिया को पुष्पमाला एवं स्मृतिचिन्ह भेंट सम्मानित किया। इसका श्रेय प्राचार्य बामनिया ने अपने साथी, छात्राओं के साथ पालकगण और संस्था के एसएमसी प्रतिनिधि को दिया। जो हर समय संस्था के सहयोग के लिए तैयार रहते हैं। उन्होंने कहा सभी शिक्षक साथियों की लगनशील प्रयास के हमें जो सफलता प्राप्त की वह बहुत ही अनुकरणीय है । संस्था के सभी मेरे साथी शिक्षकों यह सम्मान है कलेक्टर के द्वारा सभी शिक्षक साथियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ अभिषेक चौधरीजी जिला शिक्षा अधिकारी अर्जुनसिंह सोलंकी, सहायक आयुक्त संजय परवाल, एडीपीसी रामानुज शर्मा, सभी बीईओ, बीआरसी एवं जिले के प्राचार्य उपस्थित रहे।