ब्रजेश श्रीवास्तव, छकतला
पीएम श्री शासकीय कन्या हाई स्कूल छकतला में कक्षा 10वीं की छात्राओं का विदाई समारोह एवं केरियर काउन्सलिंग का शानदार आयोजन किया गया। केरियर काउन्सलिंग के लिए शासकीय महाविद्यालय आलीराजपुर से सम्मानिय डाॅ. सुरजीत सिंह जाट, डाॅ.प्रदीप कनेश एवं सेवा निवृत्त प्राचार्य श्री बहादुर सिंह रावत की उपस्थिति में उक्त आयोजन किया गया।
