ब्रजेश श्रीवास्तव, छकतला
गुरुवार को एसडीएम सीजी गोस्वामी ने छकतला में झोलाछाप डॉक्टर के यहां छापा मारा। उनके साथ मेडिकल ऑफिसर डॉ. शीतल बंडोड़, पटवारी सहित पुलिस बल भी था। इस दौरान न्यूटन रॉय के क्लीनिक पर छापा मारा गया। यहां से बड़ी मात्रा में ऐलोपैथी दवाई भी मिली, जिसकी जांच की गई। जब एसडीएम ने छापा मारा तो क्लीनिक पर मरीजों को बॉटल चढ़ाई जा रही थी। जिसे देख उन्होंने नाराजगी भी जताई। उनकी डिग्री से संबंधित कोई वैध डॉक्युमेंट नहीं पाए गए। इस पर एसडीएम ने में पंचनामा बनाया है। एसडीएम गोस्वामी ने बताया कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। ग्रामीणों की माने तो गांव में करीब दस साल से यह क्लीनिक चल रहा था।
