उचित मूल्य दुकान से चोरी हुआ राशन, पुलिस ने 24 घंटे में आरोपियों को गिरफ्तार किया

छकतला। दिनांक 3 अगस्त 2024 को थाना बखतगढ़ मे फरियादी उचित मूल्य की दुकान धोरट के सेल्समैन दिपला बामनिया ने सूचना दी, कि धोरट उचित मुल्य की दुकान से किसी अज्ञात व्यक्तियों द्वारा 26 क्विंटल चावल चुरा ले गए हैं, जिस पर थाने पर विधिनुसार प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ तुरंत ही घटना स्थल धोरट पहुंची जहा निरीक्षण किया! सायबर की मदद ली!

श्रीमान आलीराजपुर पुलिस अधीक्षक, व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,एसडीओपी महोदय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी आशा बामनिया ने टीम गठित कर अपना सुचना तंत्र सक्रिय कर क्षेत्र के आसपास की नाकाबंदी कर 24 घंटे के भीतर ही चोरी का खुलासा कर चोरी हुए, 26 क्विंटल चावल सहित 3 आरोपियों को बेचने के लिए ले जाते समय पकड़ा लिया, थाना प्रभारी आशा बामनिया ने क्षेत्र वासियों व व्यापारी वर्ग से अपिल की, सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक स्थानों थर्ड आई (सीसीटीवी) लगाने चाहिए, जिससे की ऐसी घटनाओं को रोका जा सके और सुरक्षा बनी रहे।

24 घंटे के भीतर चोरी का खुलासा करने में टीम में शामिल मिल उप निरीक्षक अभेसिंह नायक, उप निरीक्षक अजय वास्कले, सहा उप. मजहर, प्र. आर. मनोज,आर संजय, आर.अनिल, आर.तुलसीराम, सैनिक अनिल, आर.दिनेश,आर.महेश, पूंजा व सूचना तंत्र, साइबर का सहयोग रहा।

Comments are closed.