आदिवासी संस्कृति पर संकट और अवैध धर्मांतरण के विरोध में सर्व हिंदू समाज ने सौंपा ज्ञापन

0

ब्रजेश श्रीवास्तव, छकतला

सोंडवा क्षेत्र में ईसाई मिशनरियों द्वारा संचालित की जा रही कथित गतिविधियों और चंगाई सभाओं के विरोध में ‘सर्व हिंदू समाज’ ने मोर्चा खोल दिया है । मंगलवार को ग्राम छकतला में सर्व हिंदू समाज के बैनर तले एकत्रित ग्रामीणों ने पुलिस चौकी छकतला पर बखतगढ़ थाना प्रभारी के नाम एक ज्ञापन सौंपकर क्षेत्र की आदिवासी सभ्यता के संरक्षण और विधि विरुद्ध धर्मांतरण पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है ।

तहसीलदार हिरालाल एस्के को दिए ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि सोंडवा विकास खंड के विभिन्न ग्रामों और फलियों में ईसाई मिशनरियों द्वारा सुनियोजित तरीके से धर्मांतरण की गतिविधियाँ चलाई जा रही हैं । ग्रामीणों का आरोप है कि भोले-भाले आदिवासी समाज को निःशुल्क उपचार, शिक्षा और आर्थिक सहायता जैसे प्रलोभन देकर उन्हें गुमराह किया जा रहा है और उनकी मूल संस्कृति से दूर किया जा रहा है ।

सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक क्षति पर चिंता

सर्व हिंदू समाज ने चेतावनी दी है कि ये गतिविधियाँ आदिवासियों की विशिष्ट रूढ़ियों, परंपराओं और देव-स्थलों को समाप्त करने का प्रयास हैं, जिससे क्षेत्र की सामाजिक समरसता बिगड़ने का भय है । ज्ञापन में स्पष्ट कहा गया है कि ऐसी कई गतिविधियाँ ‘मध्यप्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम’ के प्रावधानों का खुला उल्लंघन कर रही हैं ।

प्रशासन से प्रमुख मांगें

ज्ञापन के माध्यम से निम्नलिखित प्रमुख मांगें रखी गई हैं:

  • सोंडवा विकास खंड में आयोजित होने वाली समस्त अवैध चंगाई सभाओं पर तत्काल पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए ।

  • धर्मांतरण की गतिविधियों में शामिल बाहरी व्यक्तियों और संस्थाओं की जांच कर कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जाए ।

  • आगामी 25 दिसंबर के परिप्रेक्ष्य में प्रशासन ऐसे किसी भी कार्यक्रम को अनुमति न दे, जिससे क्षेत्र की शांति भंग होने या धर्मांतरण को बढ़ावा मिलने की आशंका हो ।

उग्र आंदोलन की चेतावनी

हिंदू समाज ने प्रशासन को सचेत करते हुए कहा है कि यदि इन गतिविधियों पर अंकुश नहीं लगाया गया, तो समाज अपनी संस्कृति की रक्षा हेतु उग्र आंदोलन करने के लिए विवश होगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी । इस ज्ञापन की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, एसडीएम और तहसीलदार को भी सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु भेजी गई है ।

ज्ञापन देते समय पर सामाजिक कार्यकर्ता नरिंग मोरी जी,विक्रम भयड़िया,झमराला भाई,रुमालसिंह अवासीया,दशरथ मण्डलोई,प्रवीन सोलंकी,मनु चौधरी,वगर सिंह वास्कले,खुमान चौहान ,राहुल भयड़िया, लालसिंग निंगवाल, परमानंद भादलिया, नरेश, जितेंद्र कनेश,निलेश सस्तिया,कादु सिह डूडवे सहित आदि सामाजिक कार्यकर्ता एवं जनजाति विकास मंच के पदाधिकारी मौजूद रहे । पुलिस चौकी छकतला, टीआई संतोष सिसोदिया, चौकी प्रभारी राहुल चौहान एवं पुलिस बल रहा मौजूद।

Leave A Reply

Your email address will not be published.