आदिवासी अंचल के गौरव का चयन फॉरेस्ट रेंज आफिसर के पद पर हुआ

0

ब्रजेश श्रीवास्तव, छकतला

आदिवासी अंचल के सोंडवा विकासखंड के ग्राम बुरमा में रहने वाले गौरव पिता डुंगरसिंह सस्तिया का चयन फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर के पद पर हुआ है। उसने राज्य वन सेवा परीक्षा 2023 में 86वीं रैंक प्राप्त की है। 

वर्तमान में वह वनरक्षक है। पिछले 9 वर्षों से वह वन मंडल आलीराजपुर में पदस्थ है। गौरव ने बताया उसने दीपश्री एकेडमी इन्दौर एवं होर्नबिल क्लासेज के प्री, मैंस, इंटरव्यू की ऑनलाइन क्लासेज, नोट्स, टेस्ट सिरीज़ के माध्यम से तथा अपने दृढ़ संकल्प, आत्मविश्वास, कठिन परिश्रम, अनुशासित जीवनशैली एवं वनरक्षक के रुप में जो अनुभव प्राप्त किये जिसके माध्यम से आज मैं रेंज अधिकारी का पद हासिल कर पाया हूॅं। उसने अपने माता-पिता, परिवार-समाज जनों, गुरुजनों, वरिष्ठजनों एवं सभी सहयोगी साथियों, मित्रजनों का आभार व्यक्त करता हूॅं। गौरव ने बताया वन रक्षक बनने से पहले उन्होंने गुजरात जाकर मजदूरी भी की थी।

गौरव ने प्राथमिक शिक्षा- बुरमा से 

माध्यमिक शिक्षा- छिनकी से 

हाईस्कूल शिक्षा- छकतला से 

हायर सेकंडरी- रातीतलाई झाबुआ से 

बी॰ई॰- अल्पाइन इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी उज्जैन से।

Leave A Reply

Your email address will not be published.