आतंकवाद का पुतला दहन कर किया विरोध प्रदर्शन

0

ब्रजेश श्रीवास्तव, छकतला

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में छकतला बस स्टैंड पर राष्ट्रपति के नाम थाना प्रभारी को ज्ञापन दिया गया। साथ ही आतंकियों पर कठोर से कठोर कार्रवाई करने की मांग की गई। 

युवाओं ने पाकिस्तान मुर्दाबाद और आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाए। बीच सड़क पर आतंकवाद का पुतला फूंका। मृत लोगों की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन व्रत कर दी श्रद्धांजलि। इस कार्यक्रम में छकतला के सर्व समाज के लोग मौजूद रहे। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि विक्रमसिंह भयडिया उषानसिंह गरासीया, सुरेश ठकराला, सुनिल वाघेला, गोविंदा अवासीया, राहुल वाणी, अरूण कलेश, राजेश वाघेला, अभिषेक वाघेला, मंगल भयडिया,अशोक कहार, अंबालाल रावत, चेतन,शुभम, राकेश, आयुष, एवं सर्व समाज के लोग हुए शामिल।

Leave A Reply

Your email address will not be published.