आजा सेवा सह संस्था की वार्षिक आमसभा का हुआ आयोजन …

0

रक्षित मोदी@ छकतला
आजा सेवा सह संस्था मे वार्षिक आमसभा का आयोजन प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी मंडी प्रांगण मैं आयोजित किया गया। सभा मे संस्था के लाभ, हानि,आमदनी ,व्यापारीक पत्रो का वाचन कर सदस्यो को जानकारी दी।
कार्यक्रम मे अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया। स्वागत भाषण मे आदिम जाति सहकारी संस्था के प्रबंधक ब्रह्मदत्त सविता द्वारा ऐजेण्डा का वाचन किया गया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रशासक गोपाल कृष्ण वाणी, विशेष अतिथि शाखा परिवेक्षक कमल श्रीवास्तव, संस्था प्रबंधन बह्मदत्त सविता, सुसारिया गरासिया मंच पर उपस्थित थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रशासक श्री वाणी ने कहा कि कृषक सदस्यों को 0% ब्याज पर ऋण लेने के लिए शासन द्वारा चलाई जा रही केसीसी योजना के बारे में विस्तृत बताया उन्होंने कहा कि समस्त कृषक समय पर पैसा ले और समय पर पैसा चुकता करें जिससे आपको जीरो प्रतिशत की योजना का लाभ मिल सके संस्था द्वारा सदस्यों का उधार परमिट पर खाद वितरण की भी जानकारी दी गई। शाखा प्रबन्धक राजेश जोशी शाखा पर्यवेक्षक कमलप्रसाद श्रीवास्तव ने सहकारी संस्थाऔ से सम्बधित योजनाओ के बारे मे संस्था के सदस्यो को बताया।
संस्था के वर्ष 2021-22 का अनुमानित बजट का अवलोकन कर आम सभा में स्वीकृत भी किया। कार्यकाम का संचालन संस्था प्रंबधक बह्मदत्त सविता ने किया व आभार संस्था कर्मचारी प्रवीण चौहान ने माना । इस अवसर पर संस्था के कर्मचारी महेश राठौड़, बरकत परमार सुकराम बामनिया, संजय अवास्या, सुमित्रा अवास्या, भुरसिंग सोलकी, लालु कनेश एवं पुर्व संचालक रूमालसिह, गुलाब बाबा, अरिवंद कनेश, अमरसिंह सहित सैकडो कृषक सदस्य उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.