आगामी त्योहारों को लेकर हुई शांति समिति की बैठक, एसडीएम भी हुए शामिल

0

ब्रजेश श्रीवास्तव, छकतला 

 पुलिस चौकी छकतला में शांति समिति की बैठक रखीं गई जिसमें आगामी त्योंहारों को लेकर वन दु वन चर्चा सोंडवा एसडीएम गोस्वामी द्वारा की गई। कृषि मंडी में झुलों एवं भगोरिया को लेकर असमंजस बरकरार, एसडीएम गोस्वामी द्वारा ग्राम के लोगों को बताया कि छकतला गांव में प्रतिवर्ष भगोरिया पर्व मनाया जाता आ रहा इस वर्ष भी हमें व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी हमारी रहेगी हम सब की रहेगी। सभी अपने प्रतिष्ठान प्रशासन द्वारा खिंची गई लाईन के अंदर लगावें, हमारी वज़ह से किसी को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े इसका विशेष ध्यान रखना हैं। जो दुकानें सड़क किनारे ज्यादा अधिक बढ़ा ली गई हैं, उसे 3 दिवस में हटा लिया जायें, नहीं तो हमें कारवाई करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा,थाना प्रभारी बामनिया द्वारा बताया गया कि भगोरिया पर्व पर ज्यादा भीड़भाड वाले इलाकों में पुलिस मुस्तैद रहेंगी, कहीं कोई अप्रिय घटनाएं ना हो उसका पुरा ख्याल रखा जायेगा, पुरा छकतला ड्रोन की निगरानी में रहेंगा, बैठक में आयें ग्राम के नागरिकों द्वारा अपनी अपनी बात रखीं जिसमें हनुमान मंदिर के पास लगे डीपी पोल( विद्युत खम्बा) टुटा होने से नया पोल लगाया जायें बताया गया, जियो नेटवर्क की समस्या से अवगत कराया गया, प्रतिवर्ष अनुसार हो रहें भगोरिया पर्व मंडी ग्राउंड पर ही भरा जावें, आदि बतायें रखीं गई। शान्ति समिति में में शामिल एसडीएम छोटे गिरी गोस्वामी, थाना प्रभारी आशा बामनिया, चौकी प्रभारी राहुल चौहान, जनपद उपाध्यक्ष विक्रमसिंह भयडिया, उषानसिंह गरासीया, पटेल साहब, गांव के वरिष्ठ रामलाल जी वाणी (दादा), उपसरपंच अम्बी दादा,मदन पंवार,सुनिल वाघेला, रामा चौहान, करचन ठकराला,वरिष्ठ इस्माईल भाई खत्री, गोल्डी भाई, मंगल भयडिया, पियुष वाणी,राहुल वाणी, मनिष, उगरसिंह गरसिया, राकेश, आदि रहे मौजूद।

थाना प्रभारी बखतगढ़ आशा राजेश बामनिया द्वारा बताया गया कि बाहर से पत्रकारों की एक टीम आएगी जो अपने क्षेत्र में होने वाले भगोरिया को कवर करेंगे, जिससे थाना प्रभारी द्वारा छकतला निवासियों से अपने क्षेत्र के कार्यक्रम को बिना किसी विघ्न के सफलतम बनाने में मदद की अपील की गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.