आगामी त्योहारों को लेकर शांति समिति की बैठक हुई

May

प्रेम न्यूज एजेंसी, छकतला

आगामी त्योहारों के मद्देनजर शान्ति समिति की बैठक रखी गई। बैठक चौकी प्रभारी एम डावर द्वारा ली गई। जिसमे आगामी त्योहारों को लेकर चर्चा हुई। बैठक में सर्व समाज के लोग हुए शामिल। आगामी बकरा ईद के त्यौहारों को शांति पूर्वक मानने पर बात हुई। बैठक में रमणलाल वाणी, अश्विन राठौड़, रविंद्र सोनी, राहुल वाणी, कांग्रेस नरगांवा, गजा आमीर मंसुरी, गजा मोहम्मद, इसरार पठान, जहांगीर मकरानी, मुबारिक हुसैन मौजूद रहे। इस अवसर पर सह प्रभारी ए एस नायक भी शामिल रहे।