ब्रजेश श्रीवास्तव, छकतला
ग्राम करजवानी में गुरुवार शाम को मालसिंह पिता जमसा के घर पर अचानक आग लग गई। आगजनी में घर का पूरा सामान जल गया। जिपं अध्यक्ष प्रतिनिधि जयपालसिंह खरत को हादसे का पता चला तो वे मौके पर पहुंचे। साथ ही खरत खाद्य सामग्री लेकर पहुंचे और परिवार को सौंपी। इसके अलावा जरूरत की घरेलू सामग्री भी दी। साथ ही परिवार को दिलासा दिया कि प्रशासन द्वारा पूरी मदद दी जाएगी। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य रायसिंह दादा, भाजपा छकतला मंडल अध्यक्ष गोविंद अवासिया, सोंडवा मण्डल अध्यक्ष प्रदीप सोलंकी, सरपंच सागरसिंह भयड़िया, बाटला सोलंकी आदि मौजूद रहे।
