आकाशीय बिजली गिरने से बकरा-बकरी की मौत

May

छकतला। छकतला के नर्मदा किनारे गांव भताड़ा में सलाई के पेड़ के नीचे खड़े 8 बकरा, बकरी की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। घटना बेरखडी फलिया भीताडा की की है। जानकारी के अनुसार बारिश हो रही थी। इस दौरान पहाड़ पर बकारा बकरी चराने गये थे। बारिश होने से बकारा बकरियों को सलाई के पेड़ के नीचे रोक लिया गया और उन पर आकाशीय बिजली गिर गई, जिससे बकरा-बकरियों की मौत हो गई।