छकलता। ग्राम पंचायत कोसारिया के आमला में अयोध्या में हुई राम मंदिर स्थापना दिवस पर ग्राम में ढोल धमाकों के साथ हनुमानजी मंदिर से कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। सभी उत्साहित नजर आए। युवाओं ने भगवा ध्वज फहराया। यात्रा में छकतला मंडल अध्यक्ष गोविंद अवास्या, रूमलसिंह, रमेश, जुवानसिंह, देवीन, थावरिया, नजरू पटेल, राहुल नटवर, जितेंद्र, प्रवीण, नवीन, मिराज, रविन, राजेश आदि मौजूद थे।
