छकतला में हुई युवक की मौत के मामले में हुई एफआईआर, आदिवासी समाज ने अवैध क्लीनिकों पर कार्रवाई की मांग की

0

आलीराजपुर। छकतला निवासी आयुर्वेद डॉक्टर महेश पाटीदार पर बखतगढ़ थाने में बीएनएस की धारा 105 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। दरअसल, ग्राम रोशिया उचला फलिया निवासी सुरतान बामनिया की पाटीदार के घर इलाज के दौरान मौत हो गई थी। 

इस घटना के बाद मृतक के परिजनों ने घर को घेर लिया। सूचना मिलने पर प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची और क्लिनिक में मौजूद सभी दवाइयों तथा अन्य सामग्री को जब्त कर लिया। दस्तावेजों की जाँच करने पर पाया गया कि डॉक्टर के आयुर्वेद से इलाज करने की डिग्री थी। गुरुवार को दिनभर धरना दिया था। शाम को परिजन माने थे। शुक्रवार को जिला अस्पताल में पीएम हुआ। इसके बाद पुलिस ने पाटीदार पर केस दर्ज किया। 

दूसरी ओर घटना से नाराज सभी आदिवासी और सामाजिक संगठनों ने दोषी पर सख्त कार्रवाई की मांग की है और चेतावनी दी है कि यदि ऐसा नहीं हुआ तो छकतला बंद कर एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इस संबंध में उन्होंने कलेक्टर डॉ. अभय अरविंद बेडेकर के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा। जिसमें जिले में अवैध क्लीनिकों पर कार्रवाई की मांग की गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.