चोरी की 4 वारदात करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया

0

आलीराजपुर। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के द्वारा बताया गया कि थाना नानपुर क्षेत्रान्‍तर्गत विगत 6 माह से लगातार चोरी की वारदातें हो रही थी। अज्ञात आरोपी के द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम देकर पुलिस को लगातार चुनौती दि जा रही थी।

आरोपी भुरू

इन लगातार हो रही चोरी की वारदात के अज्ञात आरोपी की धरपकड हेतु थाना प्रभारी नानपुर उप निरीक्षक भूपेन्‍द्र खरतिया के अधीनस्‍थ टीम का गठन किया गया था तथा घटना में गठित टीम के द्वारा की जा रही प्रत्‍येक कार्यवाही की प्रगति पर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जोबट नीरज नामदेव स्‍वयं निगाह रख रहे थे।  

चोरी की घटनाओं की पतारसी हेतु गठित टीम के द्वारा अज्ञात आरोपी की धरपकड हेतु अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जोबट नीरज नामदेव के पर्यवेक्षण में लगातार गंभीरता से प्रयास जारी थे, जिसके परिणामस्‍वरूप ही चोरी की घटना के संबंध में टीम के मुखबीर तंत्र से घटना के आरोपी के बारें में सूचना मिली, जिस पर आरोपी भुरू पिता रतन, निवासी ग्राम सोलिया को नानपुर पुलिस टीम के द्वारा सख्‍ती से पूछताछ कि गई, जिसके द्वारा चोरी की वारदातों को अंजाम देना स्‍वीकार किया गया। आरोपी भुरू से अलग-अलग 04 चोरी की वारदातों में चुराया गये चांदी के जेवरात कीमती 97 हजार 540रू0 के बरामद करने में नानपुर पुलिस टीम को सफलता प्राप्‍त हुई। उक्‍त सराहनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक भूपेन्‍द्र खरतिया एवं उनके अधीनस्‍थत थाना नानपुर पुलिस टीम का महत्‍वपूर्ण योगदान रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.