चोरी की वारदातों में प्रति रात्रि हो रहा इजाफा, चोरियों से डरे-सहमे नगरवासी

May

अलीराजपुर लाइव के लिए फिरोज खान/गोपाल राठोड़ की रिपोर्ट
अलीराजपुर जिले में गांव-शहर में घरों के ताले तोड़ कर चोरिया रुकने का नाम नहीं ले रही है। खासकर चोर भी सूने मकान को अपना निशाना बना रहे है। वही बाइक चोर की वारदात भी दिन प्रतिदिन बढ़ रही है। जिले के लोग अब चोरी की घटना होने के चलते डरे-सहमे है। चंद्रशेखर आजाद नगर में चोरों को पुलिस का भय नहीं है और इधर पुलिस का रवैया भी सुस्त लगता है। तब ही तो आये दिनों आजाद नगर में चोरियों की वारदातों में प्रति रात्रि इजाफा हो रहा है। आजाद नगर मेन रोड पुराना वीडियो हॉल के पास आज रात चोरों ने कलीमुद्दीन पिता दुलाजी के सूने मकान का ताला तोड़ कर 90 हजार रुपए, सोने का हार, चादी की दो पायजेब, सहित हजारो के जेवर चुरा ले जाने में कामयाब रहे। कलीमुद्दीन का परिवार अपने ससुर की तबीयत खराब होने के चलते दाहोद गया हुआ था जो आज सबेरे बस से घर पहुंचे तो घर पर ताला टूटा मिला। आजाद नगर पुलिस मौके पर पहुंची। सवाल ये उठता है कि चोरी की वारदातों को अभी तक आजाद नगर पुलिस टै्रस क्यों नहीं कर पा रही है? चोर इतने शातिर और चौकन्ने है कि पुलिस उन्हें खोज पाने में नाकाम है। उधर कट्ठीवाड़ा कस्बे मे भी सोमवार रात्रि मे दो जगह सूने मकान के ताले टूटे व आज कर मंगलवार शाम को राहिल शेख की एक बाइक स्प्लेंडर चोरी हो गई। समय रहते पुलिस ने इन चोरियों को अंजाम देने वाले शातिर चोरों तक नहीं पहुंची तो आने वाले समय में बड़ी चोरी व लूट की वारदाते होने का अंदेशा बना हुआ है।