चोरियों का पुलिस ने किया पर्दाफश, आरोपी को गिरफ्तार कर किया हजारों का माल बरामद

0

फिरोज खान, ब्यूरो चीफ अलीराजपुर
थाना बखतगढ के तहत विगत 28-29 जुलाई की मध्य रात्रि में अज्ञात बदमाशों के द्वारा कस्बा छकतला में एक के बाद एक दुकानों तथा मकानों को निशाना बनाकर ताले तोडक़र चोरी की वारदात को अंजाम दिया था,जिस पर छकतला क्षेत्र की जनता में पुलिस के प्रति आक्रोश भी प्रदर्शित किया गया था। उक्त चोरी की वारदातों में अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया तथा अज्ञात आरोपियों की धरपकड हेतु बखतगढ पुलिस टीम के द्वारा घटना दिनांक से लगातार अज्ञात आरोपियों को ज्ञात करने हेतु लगातार कार्रवाई जारी रखते हुये ज्ञात हुआ कि ग्राम बडदा के महेश पिता भावसिंह द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ उक्त चोरी की घटना को अंजाम देने की जानकारी प्राप्त होने पर आरोपी महेश से गंभीरता से पूछताछ करते आरोपी महेश द्वारा उक्त चोरी की वारदातों को उसके अन्य साथियों के साथ अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपी महेश को गिरफतार किया जाकर आरोपी से घटना में प्रयुक्त लोहे की रॉड तथा चोरी किया गया किराना सामान एवं नकदी 5875 रुपए इस प्रकार कुल 9025 हजार रुपए का चोरी किया गया माल बरामद किया गया। एसपी विपुल श्रीवास्तव के द्वारा बताया गया कि छकतला में हुई अज्ञात चोरी की वारदात को बखतगढ पुलिस टीम के द्वारा सुलझा लिया जाकर एक आरोपी को गिरफतार किया गया है। गिरफतार आरोपी से पूछताछ की कार्यवाही जारी होकर चोरी में संलिप्त अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के प्रयास जारी है तथा उक्त चोरी की वारदात को ज्ञात कर आरोपी की गिरफ्तार करने में बखतगढ थाना प्रभारी निरीक्षक अनसिंह भाबर, सउनि समीर खान,सउनि ब्रजलाल भूरिया, आर पिंकू, आर फकीरचन्द एवं सैनिक केरमसिंह का सराहनीय योगदान रहा है जिन्हें विभागीय प्रक्रिया अनुसार प्रथक से पुरस्कत किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.