आलीराजपुर। शुक्रवार को नगरपरिषद चुनाव को लेकर विधायक सुलोचना रावत व चुनाव प्रभारी मुकाम सिंह के हाथों चुनाव कार्यालय का उद्घाटन हुआ । इस अवसर पर विशाल रावत , माधवसिंह डावर, निर्मला डावर, भुपेंद्र डावर, मनीष शुक्ला, अजय जयसवाल, धर्मेन्द्र जयसवाल, मेहबूब खान, हुजेफा अरसद, मोटी डावर, अलताब खान, खुजेमा अली, इशाक शैख , आरीफ शैक्षिक , भुपेंद्र चोहान , जितेन्द्र मण्डलोई आदि मौजूद थे।
