चुनरी यात्रा के सफल आयोजन के बाद विघ्नसंतोषियों में छायी मायूसी

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

आम्बुआ कस्बे में आयोजित नवरात्रि की पंचमी को भव्य चुनरी यात्रा में आम्बुआ से बाहर से पधारे अतिथियों ने सफल कार्यक्रम की प्रशंसा की तथा अपने क्षेत्र में भी ऐसे आयोजन की बात कही । वहीं कतिपय विघ्न संतोषी जो स्वयं तो कुछ करना नहीं चाहते हैं तथा जो तन मन धन से जुड़कर कार्यक्रम को सफलता को ऊंचाइयों पर ले जाने का प्रयास करते हैं उनके कार्यों में खोट कसर निकालते देखे सुने जा सकते हैं। आम्बुआ कस्बे में विगत 3-4 सालों से सभी के तन मन धन की मदद से अंबे माता (टेकरी वाली) को विशाल चुनरी चढ़ाई जा रही है । इस वर्ष नवरात्रि की पंचमी तिथि को यह आयोजन सभी के सहयोग से सफलता पूर्वक ऊंचाइयों तक पहुंचा 51 कलश के साथ 201 मीटर लंबी मनमोहक चुनरी यात्रा बैंड बाजे ढोल मांदल के साथ जब कस्बे में निकली तो सर्वत्र धार्मिक माहौल दिखाई दिया। कस्बे के मुस्लिम समाज, बोहरा समाज तथा खाटू श्याम प्रेमी मित्र मंडल, मां पार्वती स्कूल, राठौड़ परिवार, परिहार परिवार, खण्डेलवाल परिवार, चौहान परिवार, माहेश्वरी परिवार आदि ने जलपान की माकूल व्यवस्था की कार्यक्रम में आम्बुआ के अतिरिक्त बोरझाड़, उदयगढ़, आजाद नगर, खट्टाली, राणापुर, बलझर, अलीराजपुर, चांदपुर, जोबट, कट्ठीवाड़ा, के अतिरिक्त नीमच, झाबुआ, नागदा (जं) आदि स्थानों से अतिथियों ने आकर कार्यक्रम में सहभागिता की।

माताजी की चुनरी यात्रा विगत वर्षों की तुलना में इस वर्ष बहुत अधिक उत्साहपूर्ण रही। यात्रा में भीड़ ने रिकॉर्ड तोड़ा पुलिस व्यवस्था माकूल रही । कार्यक्रम की विशेषता यह भी रही कि धार्मिक आयोजन होने के कारण राजनीतिक दलों के नेता एवं पंक्ति में नंगे पाव चलते दिखे तथा धर्म लाभ लिया। इस आयोजन में क्षेत्रीय विधायक माधौसिंह डावर, आजाद नगर परिषद अध्यक्ष निर्मला डावर, झाबुआ जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती भूरिया, अलीराजपुर जिला पंचायत अध्यक्ष अनीता नागर सिंह चौहान, अलीराजपुर जनपद पंचायत अध्यक्ष सुनीता इंदर सिंह चौहान, जनपद पंचायत कट्ठीवाड़ा अध्यक्ष शमी॔ मधु पचाया, तथा जनपद सदस्य इंदरसिंह चौहान, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष उदयगढ़ कमरू अजनार, भुरसिंह अजनार (जोबट), भदु पचाया, मुकाम सिंह डावर, ओच्छवलाल सोमानी कलमसिंह कनेश, अभिजीत मोंटी डावर, अजय जयसवाल आदि अनेक नेता सम्मिलित हुए।

बाहर से आय आगंतुक अतिथियों ने कार्यक्रम तथा आयोजन समिति के कार्यों की दिल खोलकर जहां प्रशंसा की वहीं कुछ स्थानीय विघ्न संतोषी जो ना तो स्वयं सहयोग कर सकते हैं और ना ही कोई सफल आयोजन देख सकते हैं मीन मेख निकालते देखें सुने गए

Leave A Reply

Your email address will not be published.