चिमनी बुझाने से नाराज पति ने पत्नी को मौत के घाट उतारा

0

mjअलीराजपुर लाइव के लिऐ जोबट से पारससिंह भदौरिया की रिपोर्ट  ।

अलीराजपुर जिले के ” जोबट” थाने के ” बलेडी” गांव में  सोमवार – मंगलवार की दरमियानी रात एक वृद्ध पति ने अपनी पत्नी की ” लकडी” मारकर सिर्फ इसलिए हत्या कर दी क्योकि उसने घर मे जल रही चिमनी बुझा दी थी । इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पति भाग खडा हुआ लेकिन मंगलवार दोपहर को जोबट पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है । अलीराजपुर एसपी ” कुमार सौरभ ” ने बताया कि जोबट के बलेडी गांव मे एक वृद्ध दंपति अपने लडको से अलग रहते थे सोमवार मध्यरात्रि मे नींद ना आने पर ” शायरीबाई ( 65 ) ने ” चिमनी” बुझा दी ताकी अंधेरे मे नींद आ जाये इससे शायरीबाई के पति ” इंदरसिंह” ( 67 ) नाराज हो गया ओर विवाद करने लगा ओर विवाद के बीच उसके हाथ मे खेत मे चलाने वाले ” हल ” की मोटी लकड़ी आ गयी जो उसने पत्नी ” शायरीबाई ” के सिर मे दे मारी नतीजा वही गिरकर उसकी मौत हो गयी है । एसपी के अनुसार आरोपी पति ” इंदरसिंह” को आईपीसी की धारा 302 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है ।
अटल ज्योति योजना की खुली पोल 
बलेडी गांव मे बीती रात हुई इस घटना ने सरकार की ” अटल ज्योति योजना” की पोल खोल दी है क्योकि सरकार का दावा है कि अलीराजपुर जिले के शत प्रतिशत गांवों मे शत प्रतिशत लोगो को 24 घंटे बिजली सप्लाई दी जा रही है मगर अग्य ऐसा सच मे होता तो बलेडी गांव की ” शायरीबाई ” को चिमनी  के झगडे मे अपनी जान नही गंवानी पडती ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.